11/28/2010

मुझे अहसास है जीवन में हुई गलतियों का ...

Someone has said " “The distance between success & failure can only be measured by one’ desire.”

मुझे अहसास है जीवन में हुई गलतियों का ...

"मेरी असफलताएं मुझे यह बताती हैं, कि मैंने जीवन में सफलता की कोशिश ठीक प्रकार से नहीं की "

सही प्रयास सही दिशा में करना है... सच्चे मन से... लेकिन यह भी कहना चाहता हूँ... हार नहीं मानूगा ...

आखिर में बस एक बात और कहनी है...."सर्वश्रष्ठ आना अभी बाकी है। "

"कौन कहता है आसमा में सुराख हो नहीं सकता ।
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों । "

11/22/2010

"कह देना कोई ख़ास नहीं ........................"

कोई आपसे पूछे कौन हूँ मैं ? कह देना कोई ख़ास नहीं ....
एक पागल है कच्चा-पक्का सा, एक झूठ है आधा-सच्चा सा,
जज़्बात के नाम पर एक पर्दा सा, बस एक बहाना अच्छा सा,
जो पास होकर भी पास नहीं, पर उससे छुपा कोई राज़ नहीं ...
कोई आपसे पूछे कौन हूँ मैं ? कह देना कोई ख़ास नहीं ....

11/21/2010

"ज़िन्दगी इन पलों को फिर से नहीं दोहरायेगी ..."

एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जायेगी , दोस्ती तो सिर्फ यादों में ही रह जायेगी ।
हर एक कप कॉफी , याद दोस्तों की दिलायेगी। और हँसते- हँसते फिर आखें नम हो जायेगीं ।
ऑफिस के चैम्बर में classroom नज़र आयेगी , पर चाहने पर भी proxy नहीं लग पायेगी ।
पैसा तो बहुत होगा, मगर उन्हें लूटाने की वजह ही खो जायेगी ।
जीलो खुल कर इस पल को मेरे दोस्तों , ज़िन्दगी इन पलों को फिर से नहीं दोहरायेगी ।
क्यों ऐसा ही होगा ना ...?

11/17/2010

( Shalabh means - Parwaana )

मेरी हर साँस में संघर्ष का तूफान है ।
उद्ती की हर लहर में गर्त का अरमान है ।
जीवन में जय पराजय की बात कोई नहीं,
"शलभ" की मौत तो जीवन से महान है ।
( Shalabh means - Parwaana )

11/15/2010

About Life....

The biggest loss in life?

“KISI KI AANKHON ME AANSU HONA AAP KI VAJAH SE”

The biggest achievement in life?

“KISI KI AANKHON ME AANSU HONA, AAP KE LIYE”

11/05/2010

"जलो दीये पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह ना जाये । "



दीपावली के इस शुभ अवसर पर मेरे परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को अनन्त मंगलकामनायें ।

हर घर में दीपावली हो , हर घर में खुशियों के नये दीप प्रज्वलित हों ।
हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और सम्पन्नता के नये - नये अवसर आयें ।

माँ लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी से बस यही मेरी प्रार्थना है ...

"जलो दीये पर रहे ध्यान इतना ,
अँधेरा धरा पर कहीं रह ना जाये । "

11/04/2010

पहली बार एक color mobile खरीद कर लाये।

बात तो छोटी सी है, मगर बच्चों से जुडी है...कल हम पहली बार एक color mobile खरीद कर लाये। ।
बच्चों की बड़ी इच्छा थी , "पापा आप एक color mobile ज़रूर लेना... " रोज कई दिनों से कह रहे थे...
.... बेटा बहुत खुश हुआ.... कहने लगा ..पापा , इसमें तो बहुत सारे function हैं... games भी बहुत सारे हैं॥ आजकल , बच्चों के खिलोने तो यही हैं....
हमें याद आता है अपना बचपन.... हम तो मिट्टी के खिलोने से ही खेलते थे.... और टूट जाने पर फिर बहुत रोया करते थे...
चार साल का साथ रहा B&W mobile का... पुराने मोबाइल का साथ छूट जाने का थोडा दुःख भी था... चार साल का साथ जो था... मगर नये मोबाइल के आने से बच्चों में एक नयी ख़ुशी थी....

यह छोटी - छोटी बातें भी जीवन में खुशियों के नये फूल खिला जाती हैं....
बच्चों की ख़ुशी में ही अपनी खुशियाँ है....है ना...
शलभ गुप्ता

11/03/2010

"धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें ..."



"धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें

साकार को सम्पूर्ण कल्पनायें "

ब्लॉग जगत के मेरे सभी सम्मानित मित्रों को धनतेरस की बधाई ...

शलभ गुप्ता