आज प्रतिभायें कहीं गुम होती जा रहीं हैं... आज का युवा कहीं गुम होता जा रहा है... ना जाने कैसी दौड़ है...बस दौड़ता ही जा रहा है.... आज सब जल्दी में हैं.... खुद पता नहीं चाहते क्या है.... बस भागे जा रहे हैं...
सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं होता है.... जीवन में सफलता के लिए बहुत लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है॥ मीलों चलना पड़ता है... विवेकानंद , ओशो, अन्ना हजारे, रवि शंकर जी आदि सभी ने बहुत लम्बा सफ़र तय किया है तब इस मुकाम तक पहुंचे हैं.... और "आम" से "ख़ास" बने हैं... कुछ अलग किया है कुछ नया किया है...
जीवन को सही अर्थों में जीना है तो जीवन को अग्निपथ पर लाना ही होगा... काटों पर चलना ही होगा...कष्टों को सहना ही होगा.... बस चलना ही होगा....
भगवान् ने जो हमें मानव जीवन दिया है, इसका सही प्रयोग करना ही है..., अपने जीवन को व्यर्थ नहीं जाने देना हैं... अपने जीवन को सही दिशा की ओर ले जाना है...
No comments:
Post a Comment