1/07/2012

हिंदी मासिक पत्रिका "नवनीत"

आज शाम मुझे, "Bhartiya Vidhya Bhawan" की हिंदी मासिक पत्रिका "नवनीत" के हीरक जयंती समारोह में सम्मलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिने जगत के सुप्रसिद्ध गीतकार श्री गुलज़ार साहब जी ने की । इस अवसर पर उन्हीं का लिखित एक नाटक "सुनते हो" का भी मंचन किया गया। आज की शाम एक यादगार शाम रही ।
कार्यक्रम "भारतीय विद्या भवन", चौपाटी, मुंबई में आयोजित किया गया था ।

No comments:

Post a Comment