9/04/2017

"संस्कार भारती मेरठ प्रान्त.."

"दिनांक 3 सितम्बर 2017 को, पिलखुआ में आयोजित संस्कार भारती मेरठ प्रान्त की वार्षिक सभा में सहभागिता करते हुए और संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर संस्था के कार्यों एवं आगामी योजनाओं के विषय में  सभा को अवगत कराते हुए।  
सभा में केंद्र के प्रतिनिधि श्री देवेंद्र सिंह रावत जी, आचार्य श्री देवेंद्र देव जी, श्री वासुदेव जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव लोचन शर्मा जी आदि अनेक महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय महामंत्री बाबा संजीव आकांक्षी जी ने किया।  
सभा का आयोजन संस्कार भारती की पिलखुआ इकाई ने किया।  



No comments:

Post a Comment