5/29/2018

"देवऋषि नारद जयन्ती व पत्रकार सम्मान समारोह"

(विश्व संवाद केंद मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित "देवऋषि नारद जयन्ती व पत्रकार सम्मान समारोह" कार्यक्रम- 27 May 2018)
मुख्य अतिथि अद्वेता काला जी (फिल्म कहानी, सीरियल, उपन्यास एवं हिंदी-अंग्रेजी पत्र पत्रिकाओं में स्तम्भ लेखक) रहीं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरेन्द्र जी सिंह (वरिष्ठ पत्रकार), कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर जी गुप्ता एडवोकेट के ओजस्वी विचारों को भी सुना। वरिष्ठ स्थानीय पत्रकार हरि प्रकाश जी शर्मा को संस्था ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. विशेष गुप्ता जी रहे !
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री नवल जी वार्ष्णेय ने किया। विभाग प्रचार प्रमुख श्री पवन जैन जी, हरिमोहन गुप्ता और शलभ गुप्ता का प्रबंधन रहा !




No comments:

Post a Comment