10/19/2018

16 अक्टूबर 2018

एक स्मरणीय पल। 16 अक्टूबर 2018 को, राज्य बाल संरक्षण आयोग उ0 प्र0 के अध्यक्ष आदरणीय डा0 विशेष गुप्ता जी के लखनऊ के नए सरकारी आवास के गृह पूजन में आदरणीय पंचायत राज्य मंत्री -स्वतंत्र प्रभार श्री भूपेन्द्र सिंह जी चौधरी (सपरिवार), शलभ गुप्ता और हरिमोहन जी हवन और यज्ञ के समय पूजन करते हुए। 
इस शुभ अवसर पर आदरणीय डा० विशेष गुप्ता जी और भाभी जी डा० सुषमा गुप्ता जी को अशेष शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ। गृह प्रवेश के इस शुभ संयोग में साक्षी बनने पर अत्यंत प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। 




No comments:

Post a Comment