7/26/2009

"प्रत्येक मनुष्य योग्य बने - इच्छा करने की कोई ज़रूरत नहीं"

स्वामी राम तीर्थ कहते हैं - जो ईंट दीवार के योग्य होगी वह चाहे जहाँ पड़ी हो, एक ना एक दिन अवश्य दीवार में लगाने के लिए उठा ली जायेगी।

इस प्रकार , प्रत्येक मनुष्य योग्य बने - इच्छा करने की कोई ज़रूरत नहीं । यदि पात्र होगा तो यह दैवी नियम है कि उसे सब चीजे अवश्य मिल जायेगीं ।

यदि कोई दीपक जल रहा है तो जलता रहे , पतंगों को बुलाने की आवश्यकता नहीं। पतंगें स्वयं ही दीपक को आ घेरेंगें।

No comments:

Post a Comment