"जो समय को नष्ट करता है समय उसको नष्ट कर देता है।" जीवन में अब कई बार मुझे ऐसा महसूस होता है।
आज वर्तमान समय में हो रहे बदलाव के भी हम लोग ही ज़िम्मेदार हैं।
मेरा मानना है कि आज हम इंसानों के पास सब कुछ है बस "सब्र" नहीं है। और यही हम सबकी परेशानी का कारण है।
तेज़ रफ्तार और बिना मंजिल का सफ़र कभी पूरा नहीं होता है।
No comments:
Post a Comment