होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.....
खुशियों के इन्द्रधनुष आप सभी के जीवन में हमेशा रंग भरते रहें.....पहला रंग प्यार का , दूजा रंग सदभाव का, तीजा रंग कर्म का ,चौथा रंग परोपकार का,पाँचवा रंग न्याय का,छठा रंग समरसता का ,सातंवा रंग ख़ुशी का । सात रंग ज़िन्दगी के , सात रंग सपनों के । सात रंगों से बनता है खुशियों का इन्द्रधनुष ।
और आठवा रंग है गम का !
ReplyDeleteगम हमे सोचने को मजबूर करते है की जिन्दगी में हमने क्या खोया और क्या पाया ...
" गमो की आंधी ऐसी आई आखो से रोया न गया
जख्म कुछ ऐसे छिले फूलो पे सोया न गया!"