9/24/2018

"अन्नपूर्णा भोजनालय.."

दीनदयाल जी के अंतयोदय कार्यक्रम के अंतर्गत २३ सितम्बर २०१८ को अन्नपूर्णा भोजनालय पर समाज के अंतिम क़तार पर खड़े लोगों को कम से कम धनराशि पर अधिकतम भोजन की शुरुआत की गई।  

डा0  विशेष गुप्ता जी,  अध्यक्ष - बाल अधिकार आयोग उ0 प्र0 द्वारा पूजा अर्चना के बाद, अन्नपूर्ण भोजनालय  का प्रारम्भ किया गया।  

श्री प्रदीप कांत अग्रवाल जी द्वारा इस पुनीत कार्य की शुरुआत की गई है।  कार्यक्रम में डा0 विनीत गुप्ता जी, सुभाष शर्मा जी के साथ मेरी भी सहभागिता रही।  





 


No comments:

Post a Comment