5/10/2010

बारिश की नन्ही-नन्हीं बूँदें......



आकाश से उतरती हुई बारिश की नन्ही-नन्हीं बूंदों को देखकर आग की लपटें अट्टहास कर हसीं और बूंदों से बोली... "नादान बूंदों ! क्यों अपने आपको नष्ट करने दौड़ी चली आ रही हो ? बूंदों ने मुस्कराते हुए आग की ओर देखा और कूद पड़ीं उन लपटों में....

नन्ही-नन्हीं बूंदों ने धैर्य नहीं खोया , एक-एक करके बूँदें बरसती रहीं....निरंतर झरती रहीं। प्रेम की शीतलता से परिपूर्ण बूंदों ने "क्रोध" रुपी अग्नि को शांत कर दिया। और अंत में यह हुआ कि आग का नामो- निशान तक मिट गया।

बूंदों की सहनशीलता ने आग को ही नहीं वरन सम्पूर्ण वातावरण को भी शीतल और सुखदाई कर दिया था।

No comments:

Post a Comment