5/05/2010

"पुरानी यादें सहारा होतीं हैं जीवन का...."

पुरानी यादें सहारा होतीं हैं जीवन का.... शायद इसी तरह पुरानी लिखी कवितायेँ भी कभी-कभी एक खुशनुमा अहसास दिला जातीं हैं....
अब तो घर पर अपने परिवार के साथ हूँ..... कभी-कभी सोचता हूँ कि कैसे लिख गया यह सब.... क्या दूर रहकर ही यह लिखना संभव हो सका ? शायद दूर रह कर ही ..... है ना....

No comments:

Post a Comment