समस्त परिक्षाएँ पास करने और उज्जल भविष्य के निर्माण से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है एक इंसान की एक इंसान के प्रति संवेदनशीलता । जमीन पर गिरे पत्ते और पहाड़ी पर खड़े ऊँचे दरख्तों के प्रति हमारी संवेदनशीलता ।
सफलताओं तक ही जीवन की समग्रता सीमित नहीं है। जीवन तो एक विशाल नदी और उसकी अपार जलराशि के सामान है। जिसका ना आदि है और ना अंत ।
तीव्र गति से बहती हुई इस धारा से हम एक बाल्टी जल निकाल लेतें हैं और वह घिरा हुआ सीमित जल ही हमारा जीवन बन जाता है । यही हमारा संस्कार है और हमारा अनंत दुःख भी।
वर्षा ऋतु में बूंदों का बरसना, नदियों का कल-कल करके बहना, पक्षियों का चहकना , बच्चों का मुस्कराना बस यही बातें तो सजीव है इस संसार में बाकी सब निर्जीव है।
सूरज की तेज़ तपन में चलते गरीब के नंगे पाँव , रात को फुटपाथ पर सोते बेबस लोग, सिर्फ पानी पीकर दिन भर काम करते हुए लोग, एक वक्त की रोटी के लिए दोनों वक्त काम करते लोग , जिस्म पर पसीने की बूदें मोती जैसी चमकती हुई , बस यही तो एक सच्चाई है इस संसार में बाकी सब झूठ है।
"फुटपाथ पर नंगे बदन, उसे चैन से सोता देख कर,
मखमली गद्दों पर , नींद ना आई मुझे रात भर "
No comments:
Post a Comment