9/19/2010

आपकी यात्राएँ सफल हो ....

प्रिय विवेक जी,
सादर नमस्कार!
हम जानते हैं कि आजकल , आप अपनी फिल्म की shootings में busy हैं । कौन सी फिल्म की shooting चल रही है ?
आपकी यात्राएँ सफल हो , आपको और आपकी सारी team को हम सब की ओर से शुभकामनाएँ ...
आज , एक समाचार पत्र में लिखी दो पंक्तियाँ आपके साथ share करना चाहता हूँ।
"अगर हम किसी की ज़िन्दगी में खुशियाँ लिखने वाली "पेंसिल" नहीं हो सकते , तो कम से कम दुःख मिटाने वाला "रबर" तो बन सकते हैं। "
आपका ही,
शलभ गुप्ता

No comments:

Post a Comment