6/04/2010

आज पापा जी की आखों का ऑपरेशन है....

आज शाम को पापा जी की आखों का operation है... अभी भी पापा जी कह रहे थे ... कि सब ठीक है कोई ख़ास परेशानी नहीं है.... जबकि आखों में मोतियाबिंद होने के कारण से उनको देखने और चलने में परेशानी है....
बहुत मुश्किल था पापा जी को समझाना ..लेकिन अब मान ही गये.... operation छोटा हो या बड़ा ... operation तो operation ही है। 72 years की उम्र हो गयी है... यह पापा जी का पहला operation है ... घर के सभी सदस्य चिंतित हैं.... भगवान् सब ठीक करेगें ।

No comments:

Post a Comment