प्रिय विवेक जी,
सादर नमस्कार!
Net down होने के बाद भी आपने, दूसरी जगह जाकर अन्य computer से सबके comments के जवाब दिये ।
यही तो दिल से दिल का रिश्ता है सर जी... जो हम सबको एक भावनात्मक डोर से बांधे हुए है।
आपने अपना बहुमूल्य समय हम सबको दिया , हम सभी दिल से आपका आभार व्यक्त करते हैं।
Bobby ji स्वस्थ हैं, यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है। भगवान् ने सबकी प्रार्थनायें स्वीकार कर लीं । Juhi Di और अन्य सभी परिवार के लोग भी बहुत खुश होंगें।
भगवान् से मेरी प्रार्थना है, सबके जीवन के आँगन में खुशियों के फूल हमेशा यूँ ही खिलते रहें।
सही कहा आपने , "जीवन हारने का नहीं जीतने का नाम है" । समस्या हम ही बनाते हैं और उसका समाधान दूसरे में तलाशते हैं।
कल रात से यहाँ भी कुछ मौसम बदला -बदला सा है। सच .... बारिश की आहट सुनाई देने लगी है। आपकी बात सच होने वाली है।
"अब तो मौसम को बदलना ही है।
सब कुछ ठीक होना ही है। "
आपका बहुत-बहुत शुकिया .....
शलभ गुप्ता
No comments:
Post a Comment