10/11/2010

रविवार का दिन ( 10/10/10)

रविवार का दिन ( 10/10/10) : नवरात्रों की पूजा से दिन की शुरुआत , "सचिन" के 14000 रन , भारत की पाक पर हॉकी में शानदार जीत ( चक दे इंडिया) , मेडल तालिका में फिर से दूसरा स्थान , सब कुछ अच्छा - अच्छा रहा दिन भर ....
और फिर रात में "UTV MOVIES" पर "भूतनाथ" पिक्चर का आना ..... हमारे घर में बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ कुछ इस तरह छाईं... "दूध" पर
जैसे आ गयी हो बहुत सारी "मलाई"....
सम्पूर्ण फिल्म में एक पारवारिक फिल्म ... जिस फिल्म में एक साथ अमित जी, शारुख खान जी ओर जूही जी का सशक्त अभिनय है वहीँ "बंकू भैया" ने भी बहुत सजीव अभिनय किया है.... शुरू से अंत तक "बंकू भैया" ही छाए रहे फिल्म में.....
भूतनाथ फिल्म के कई सीन सबको भावुक कर जाते हैं.... "बंकू" भैया का सीड़ियों से गिरना, आत्मा की मुक्ति के लिए घर में पूजा, जहाँ एक ओर उनका मुक्त होना ज़रूरी है वहीँ उनका "बंकू" से बिछुड़ना .....छत पर आकर "बंकू" का भूतनाथ को आवाज़ देकर बुलाना ........
ओर फिल्म का आखिरी सीन , जब फिर दोनों मिलते गले मिलते हैं.... सबसे नीचे दाहिनी तरफ लिखी एक पंक्ति "To be continued......" सभी के होठों पर मुस्कराहट दे जाता है ।
इसी line से "भूतनाथ - 2" की कहानी शुरू होती है..... आपको "भूतनाथ - 2" के लिए शुभकामनायें...
शलभ गुप्ता

No comments:

Post a Comment